सोनपुर. पूर्व मध्य रेलवे, सोनपुर मंडल ने अगस्त माह में टिकट चेकिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है. इस दौरान मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं ट्रेनों में चलाये गये विशेष एवं सघन टिकट चेकिंग अभियान में कुल 56,708 मामलों में कार्रवाई की गयी, जिससे रेलवे को 3,83,78,134 रुपये का राजस्व मिला.
यह उपलब्धि वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग टीम के निरंतर मेहनत का परिणाम है. इन अभियानों से न केवल अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हो रहा है, बल्कि बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों पर भी कड़ा नियंत्रण रखा जा रहा है. सोनपुर मंडल में टिकट चेकिंग की कार्रवाई सतत रूप से जारी है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे हमेशा वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें, ताकि यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा से बचा जा सके और रेलवे सेवाओं की सुचारु व्यवस्था बनी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

