7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीनी मिल हाता मैदान में होगा गणतंत्र दिवस का राजकीय समारोह, निकलेंगी एक दर्जन झांकियां

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में एक बैठक संपन्न हुई.

मढ़ौरा. गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में एक बैठक संपन्न हुई. एसडीएम निधि राज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अधिकारीयों एवं लोगों से प्राप्त सुझाव एवं प्रस्ताव पर चर्चा की गयी. एसडीएम निधि राज ने प्राप्त सुझाव एवं प्रस्ताव के बाद विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं से एक दर्जन झांकी एवं परेड को कार्यक्रम में शामिल किया. वहीं संबंधित विभागों से जुड़े अधिकारीयों एवं विद्यालय प्रभारियों को गणतंत्र दिवस को समारोह पूर्वक प्रस्तुत करने को हेतु निर्देशित किया. बैठक में कार्यक्रमों को शामिल करने का निर्णय लिया गया. राजकीय सामारोह थाना के पीछे प्रस्तावित खेल स्टेडियम स्थल व चीनी मिल हाता मैदान में सम्पन्न होगा. राजकीय समारोह में झांकी और परेड की टुकड़ियां शामिल होगी. इसके लिए अलग से पुलिस अधिकारीयों एवं विद्यालय प्रभारियों को इसकी पूर्व से तैयारी हेतु निर्देशित किया गया. राजकीय समारोह के कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, रंग रोगन की जिम्मेवारी नपं प्रशासन को दी गयी. बैठक में शामिल नपं के कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र को एसडीएम निधि राज ने कई जरुरी निर्देश दिये. बैठक में डीएसपी नरेश पासवान, कार्यपालक दंडाधिकारी रंजय कुमार सिंह, जिप सदस्य मीणा अरूण, मढ़ौरा बीडीओ अभिषेक कुमार प्रभाकर, नपं इओ हरिश्चंद्र, सीडीपीओ विनिता भारती, सीओ अम्बालिका यादव, एसएचओ अजय कुमार, एमओ निखिता कुमारी, चंदन कुमार, जदयू अध्यक्ष गामा सिंह, डॉक्टर वीरेश कुमार, शिक्षक उमेश शर्मा, एचएम सतीश राय, प्रमोद सिंह, सुनिल कुमार दूबें, अधिवक्ता राजेश सिंह, अभय कुमार सिंह, हरदन साह, समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel