18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : बारिश से किसानों के चेहरे खिले, फसलों को मिली संजीवनी

शुक्रवार और शनिवार को लगातार हुई मूसलधार बारिश से क्षेत्र के किसान बेहद प्रसन्न नजर आये. किसानों ने बताया कि धान और मक्के के सूखते पौधों को देख आखिरकार इंद्रदेव प्रसन्न हो गये.

बनियापुर. शुक्रवार और शनिवार को लगातार हुई मूसलधार बारिश से क्षेत्र के किसान बेहद प्रसन्न नजर आये. किसानों ने बताया कि धान और मक्के के सूखते पौधों को देख आखिरकार इंद्रदेव प्रसन्न हो गये. बारिश के बाद खेतों में भरते पानी को देख किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं एक पखवारे से उमस भरी गर्मी झेल रहे आम लोगों को भी राहत मिली है. मौसम सुहाना हो गया है. लंबे समय से बारिश नहीं होने से किसान खरीफ फसलों को लेकर चिंतित थे. धान और मक्के की फसल पर इसका बुरा असर पड़ा था. अनुभवी किसानों का कहना है कि जून, जुलाई और अगस्त में औसत से कम बारिश हुई थी, जिससे फसलें मुरझा रही थीं. लेकिन इस बार की बारिश ने फसलों को नयी जान दे दी है. किसानों को उम्मीद है कि अगर ऐसे ही मौसम बना रहा तो फसल की स्थिति में काफी सुधार होगा.

मक्के और धान के पौधे को मिली राहत, छायी हरियाली

मक्के के भुट्टों में दाने बनने के समय नमी की कमी से पौधे पीले पड़ने लगे थे. लेकिन अब खेतों में नमी बनी हुई है और हरियाली लौट आयी है. किसान बेहतर उत्पादन की उम्मीद कर रहे हैं. बारिश से धान के पौधों की बढ़त भी तेज हो गयी है. अब किसान यूरिया छिड़काव में जुट गए हैं. साथ ही बारिश के बाद उगे खर-पतवार को निकालने में किसान अपने परिजनों के साथ मेहनत कर रहे हैं. खेतों में रौनक लौट आयी है.

बारिश से कहीं राहत, तो कहीं आफत

जहां एक ओर बारिश होने से गर्मी से राहत मिली एवं खेती करने वाले किसान भाइयो में खुशी देखी जा रही है, वहीं ग्रामीण इलाके की सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गयीं जिससे लोगों का चलना दूभर हो गया है. कई जगहों पर बन रहे दुर्गापूजा पूजा पंडाल परिसर में जलजमाव होने से निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है. जलजमाव होने से छात्र-छात्राओं को विद्यालय जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel