12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : मूसलाधार बारिश ने रेल परिचालन को किया प्रभावित, यात्रियों को हुई परेशानी

जिले में मूसलाधार बारिश के कारण आम जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बरसात से शहर में जहां जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है, वहीं रविवार को भी रेलवे परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा.

छपरा. जिले में मूसलाधार बारिश के कारण आम जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बरसात से शहर में जहां जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है, वहीं रविवार को भी रेलवे परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा. शनिवार को छपरा-बलिया रेलखंड के माझी स्टेशन के पास ट्रैक धंसने और पेड़ गिर जाने की घटनाओं से ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे. रेल प्रबंधक आशीष जैन स्वयं माझी स्टेशन पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से ट्रैक की स्थिति और विधि-व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने ट्रैक की शीघ्र मरम्मत कर परिचालन को सुचारू रूप से बहाल करने का निर्देश दिया. ट्रैक बाधित होने और जलजमाव के कारण इस बीच कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चलीं, जिससे यात्रियों को स्टेशनों पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा. रेल अधिकारियों के अनुसार, ट्रैक की मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है और जल्द ही परिचालन सामान्य होने की संभावना है. यात्रियों से अपील की गयी है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें.

विलंब से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों की स्थिति:

ट्रेन का नाम विलंब (घंटों में)

02563 बरौनी-नयी दिल्ली एक्सप्रेस 6 घंटेजयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 9 घंटे

02570 नयी दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस 8 घंटेगोमतीनगर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 4 घंटे

बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 4 घंटे02564 क्लोन हमसफर 5 घंटे

2554 वैशाली सुपरफास्ट 2 घंटे5708 अमरपाली एक्सप्रेस 2 घंटे

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 1 घंटे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel