छपरा. रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावाली व छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए 03529, 03530 आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल अनारक्षित वाया छपरा, सीवान, देवरिया सदर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन आसनसोल से 22 एवं 24 अक्टूबर बुधवार एवं शुक्रवार को तथा गोरखपुर से 23 एवं 25 अक्टूबर, 2025 दिन बृहस्पतिवार एवं शनिवार को 2 फेरों के लिये चलाया जायेगा. इस संदर्भ में जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 03529 आसनसोल-गोरखपुर अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 22 एवं 24 अक्टूबर दिन बुधवार एवं शुक्रवार को आसनसोल से 20.30 बजे प्रस्थान कर चित्तरंजन से 20.55 बजे, मधुपुर से 21.50 बजे, जसीडीह से 22.20 बजे, दूसरे दिन झाझा से 00.30 बजे, जमुई से 00.50 बजे, किऊल से 01.13 बजे, बरौनी से 03.30 बजे, शाहपुर पटोरी से 04.17 बजे, हाजीपुर से 05.20 बजे, सोनपुर से 05.32 बजे, दिघवारा से 05.55 बजे, छपरा से 07.05 बजे, सीवान से 08.15 बजे तथा देवरिया सदर से 09.22 बजे छूटकर गोरखपुर 10.45 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में, 03530 गोरखपुर-आसनसोल अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 23 एवं 25 अक्टूबर बृहस्पतिवार एवं शनिवार को गोरखपुर से 13.45 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 15.10 बजे, सीवान से 16.25 बजे, छपरा से 17.45 बजे, दिघवारा से 18.22 बजे, सोनपुर से 18.50 बजे, हाजीपुर से 19.05 बजे, शाहपुर पटोरी से 19.52 बजे, बरौनी से 21.30 बजे, किऊल से 23.30 बजे, जमुई से 23.52 बजे, दूसरे दिन झाझा से 00.55 बजे, जसीडीह से 01.30 बजे, मधुपुर से 01.55 बजे तथा चित्तरंजन से 02.47 बजे छूटकर आसनोल 03.50 बजे पहुँचेगी. वही इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी,सामान्य द्वितीय श्रेणी के 20 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे. इसमें शयनयान श्रेणी के कोच अनारक्षित श्रेणी के होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

