13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News:रेल ग्राम प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने सोमवार को हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में रेल ग्राम प्रदर्शनी का शुभारंभ किया.

सोनपुर. महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने सोमवार को हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में रेल ग्राम प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक अमरेंद्र कुमार, सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अमित सरन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सुनीता सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल रहीं. महाप्रबंधक ने रेल ग्राम में वाणिज्य, यांत्रिक, सिग्नल, सुरक्षा और चिकित्सा विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन किया. प्रदर्शनी में यात्री सेवा और रेल परिचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं और यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं को पोस्टर और मॉडल के माध्यम से दर्शाया गया है. टॉय ट्रेन बच्चों में विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. रेल ग्राम में श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष टिकट काउंटर भी खोला गया है. प्रदर्शनी को सम्मिलित रूप देते हुए जम्मू-कश्मीर के पीर पंजाल रेलवे सुरंग का रूप दिया गया है, जिसमें मेलार्थियों को रेल कोच का अनुभव प्राप्त होगा. पीर पंजाल टनल में कवच सुरक्षा प्रणाली और विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी को देखा जा सकता है. साथ ही रेल स्मृति केंद्र में रेलवे से संबंधित स्मृति सामग्री खरीदी जा सकती है. बच्चों के मनोरंजन के लिए गेमिंग जोन, सेल्फी पॉइंट और हवा में लटकते वंदे भारत इंजन का मॉडल उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel