छपरा. लोक आस्था का महापर्व छठ 25 अक्टूबर को नहायखाय के साथ ही शुरू हो जायेगा. छठ महापर्व को लेकर घरों में अभी से ही तैयारियां शुरू होने लगी है छठ घाट बनाये जाने लगे हैं. शहर के दक्षिण में स्थित सरयू नदी के सभी घाटों को दुरुस्त करने के लिए पूजा समितियां तैयारी कर रही हैं. बरहमपुर घाट, सतघरवा घाट, अजायब गंज घाट, छोटा बरहमपुर घाट, दौलतगंज घाट, राम पुकार सिंह घाट, चेयरमैन साहब घाट धर्मनाथ मंदिर घाट, कटरा घाट, उमानाथ मंदीर दहियावां घाट, साहेबगंज सुनार पट्टी घाट, रौजा घाट, तेलपा घाट समेत अन्य घाटों को सजाने व सवारने की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस बार नदी घाटों को कृत्रिम लाइट व ट्यूबलाइट की रोशनी से नहलाने की तैयारी शुरू हो गयी है. मालूम हो कि इस बार 25 अक्टूबर को नहाए खाए से छठ महापर्व का शुभारंभ हो जायेगा इस दिन छठ व्रती कद्दू भात का प्रसाद ग्रहण करेंगी. 26 अक्टूबर की शाम में शांत वातावरण में खरना के साथ ही उनका 36 घंटे का उपवास शुरू हो जाएगा. जबकि 27 अक्टूबर को डूबते सूर्य और 28 अक्टूबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही आस्था के महाकुंभ का यह त्योहार संपन्न हो जायेगा.
भारी संख्या में उतरे छठ पूजा सामान
पूजा को लेकर बाजार में सूप-दउरा भी पहुंचने लगे हैं. दुकानदार सुभाष महतो ने बताया कि बीते साल की तुलना इस बार कीमत में मामूली उछाल आया है. सूप 80 से 100 दउरा 200 से 300 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध होगा. जबकि जोड़ा सूप 160 से 220 रुपये तक में बेचे जायेगे. वहीं बाजार में कद्दू 20 से 40 पीस बिकने लगे हैं. बाजार में रौनक काफी अधिक बढ़ गयी है. लोग समय रहते अपनी पूरी तैयारी कर लेना चाहते हैं. जबकि छठ मइया के गीत घर-घर में गूंजने लगे हैं. यह छपरा में आस्था की डोर को और अधिक मजबूत कर रहे हैं.सूर्यास्त और सूर्योदय का समय
27 अक्टूबर को सूर्यास्त शाम 05 बजकर 40 मिनट पर.28 अक्टूबर को सूर्योदय सुबह 06 बजकर 30 मिनट पर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

