नगरा. शुक्रवार की रात आयी तेज आंधी और बारिश के बाद पूरे नगरा प्रखंड क्षेत्र में शनिवार और रविवार को पूरी तरह बिजली आपूर्ति ठप हो गयी, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा. बिजली गुल रहने के कारण लोगों के मोबाइल फोन डिस्चार्ज हो गए, इंटरनेट सेवा ठप हो गयी और मोबाइल नेटवर्क भी गायब रहा. बिजली और नेटवर्क बंद रहने से ऑनलाइन साइबर कैफे, बैंकिंग कार्य और अन्य जरूरी सेवाएं बाधित रहीं. जिससे लोग परेशानी झेलते रहे. वहीं दुकानदारों और ग्राहकों को लेन-देन में कठिनाई हुई. वहीं इस संबंध में नगरा बिजली जेई मोहम्मद ओबैदुल्लाह अंसारी ने बताया कि शुक्रवार की रात आई तेज हवा-बारिश और तड़ित के कारण विद्युत संरचनाओं को काफी नुकसान पहुंचा है. पोल टूटने और तार गिरने की वजह से कई जगह बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. उन्होंने बताया कि विभाग की टीमें लगातार 33 हजार में आई फॉल्ट समेत क्षेत्र में टूटे हुए तार, पोल सहित अन्य मरम्मत कार्य में जुटी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

