13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News:मांझी में पुलिस ने जब्त की अंग्रेजी शराब की खेप

मांझी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार देर रात अंग्रेजी शराब से भरी दो गाड़ियों को जब्त किया.

मांझी. मांझी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार देर रात अंग्रेजी शराब से भरी दो गाड़ियों को जब्त किया. मधनिषेध पटना टीम और मांझी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मझनपुरा ढाला के पास एक स्कॉर्पियो और एक पिकअप से कुल 2496 लीटर शराब बरामद की गयी. हालांकि, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये. थानाध्यक्ष आशीष कुमार के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से जयप्रभा सेतु के रास्ते शराब की बड़ी खेप लायी जा रही है. सूचना के आधार पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसके दौरान शराब लदी गाड़ियां पकड़ी गयीं. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि जब्त वाहनों में जीपीएस लगा हुआ था और तस्कर इसकी लोकेशन ट्रैक कर रहे थे. पुलिस अब जीपीएस डेटा की जांच कर तस्करों की पहचान कर रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव के बाद शराब तस्कर फिर से सक्रिय हो गये हैं और उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि कहीं भी शराब या अन्य मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री की जानकारी मिलने पर तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें. उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के बीच जयप्रभा सेतु पर बने उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट को लेकर सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि जब पुल पर चेकपोस्ट मौजूद है तो इतनी बड़ी मात्रा में शराब लेकर दो-दो गाड़ियां कैसे पार हो गयीं. इससे पहले भी कई बार इस प्रकार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे उत्पाद विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जिम्मेदारी तय की जायेगी और आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel