छपरा. मशरक थाने में पदस्थापित पुअनि नंदकिशोर सिंह को कर्तव्य में घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. महावीरी झंडा जुलूस ड्यूटी के लिए उन्हें डुमरशन के सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच पर प्रतिनियुक्त किया गया था. इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे वर्दी में मंच पर चढ़कर नर्तकी के साथ नृत्य करते नजर आ रहे हैं. वीडियो की जांच अंचल पुलिस निरीक्षक मशरक और अपर थानाध्यक्ष मशरक द्वारा की गयी. जांच में पुष्टि हुई कि वीडियो वास्तविक है और संबंधित पदाधिकारी ने ड्यूटी के दौरान यह अनुचित आचरण किया. इसे पुलिस की छवि धूमिल करने वाला, कर्तव्य के प्रति लापरवाही और मनमानी का परिचायक माना गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा-02 से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए पुअनि नंदकिशोर सिंह को निलंबित कर दिया है.साथ ही उनसे तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है. सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही, आदेश उल्लंघन या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं की जायेगी. प्रत्येक पुलिस पदाधिकारी से अपेक्षा है कि वे कानून-व्यवस्था की रक्षा और पारदर्शी पुलिसिंग के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करें.
मशरक के थानाध्यक्ष बने रंजीत कुमार पासवान
मशरक थाने में लंबे समय से थानाध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने नयी नियुक्ति की है. बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक कार्यों में सुगमता के उद्देश्य से पुनि रंजीत कुमार पासवान को मशरक का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पूर्व में प्रभारी, खनन कोषांग, पुलिस कार्यालय सारण के पद पर कार्यरत रहे रंजीत कुमार पासवान को अविलंब नये पदस्थापन स्थल पर योगदान कर योगदान प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

