छपरा. दशहरा और अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए छपरा जिला पुलिस ने कमर कस ली है. अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और रात्रि में सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने बड़ी पहल की है. एसपी डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में जिले को छह जोन में बांटते हुए ‘सुपर पेट्रोलिंग’ की व्यवस्था लागू कर दी गयी है. इस व्यवस्था के तहत प्रत्येक जोन में नामित पुलिस पदाधिकारी प्रतिदिन रात में अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से गश्ती करेंगे. वे थाना क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए न केवल पुलिसिंग व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे, बल्कि संदिग्ध गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखेंगे. किसी भी आपराधिक गतिविधि की आशंका पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. सुपर पेट्रोलिंग दलों को आवश्यक संसाधनों जैसे वाहनों, वायरलेस सेट, हथियार आदि से लैस किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके. यह कदम न सिर्फ आम लोगों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करेगा, बल्कि असामाजिक तत्वों में पुलिस का भय भी उत्पन्न करेगा. एसपी डॉ आशीष ने कहा कि यह पहल अपराध और अपराधियों को जिले से खत्म करने की दिशा में एक मजबूत कदम है. पुलिस की यह सक्रियता निश्चित रूप से जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने में प्रभावी सिद्ध होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

