अमनौर. गुप्त सूचना के आधार पर अमनौर पुलिस ने छापेमारी कर लूट की योजना बना रहे तीन लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अमनौर पुलिस ने बताया कि थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के अमनौर सुल्तान स्थित स्टेट बोरिंग के पास कुछ अपराधकर्मी अवैध हथियार के साथ एकत्रित होकर लूट की योजना बना रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल गठित कर बताये स्थान पर छापेमारी किया गया. जहां से तीन बदमाशों को धर दबोचा गया. जिसके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस दो लूट की मोबाइल बरामद किया गया. पकड़े गये बदमाशों में थाना क्षेत्र के पुरैना निवासी रविकांत कुमार उर्फ रवि, विशाल कुमार तथा सहादी गांव निवासी संचित कुमार सिंह का नाम शामिल है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ के क्रम में स्थानीय थाना कांड संख्या 123/25 लूट कांड में अपने एवं अपने अन्य तीन साथियों की पूर्ण संलिप्तता स्वीकार किया गया है. वहीं लूट कांड में लूटी गयी दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया. वहीं अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

