सोनपुर. पुलिस ने लूट और चोरी की चार घटनाओं को खुलासा करते हुए हुए 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से हथियार, लूटे गये आभूषण और नगद राशि भी बरामद की गयी है. इसके साथ ही, पुलिस ने इन अपराधियों द्वारा बनायी जा रही एक और लूट की योजना को भी विफल कर दिया. ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि सोनपुर थाना क्षेत्र में राहगीरों और यात्रियों को पिस्तौल दिखाकर लूट की तीन घटनाएं हुई थीं, जिनमें तीन मोटरसाइकिलें, मोबाइल, नगद और सोने का लॉकेट लूटा गया था. इसके अलावा, एक सप्ताह पहले चोरी की भी एक घटना हुई थी, जिसमें एक बंद घर से नगद और गहने चुराये गये थे. एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. ये अपराधी एक और लूट की योजना बना रहे थे. चोरी के मामले में भी दो अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ा गया, जबकि दो अन्य को चोरी का सामान खरीदने और छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इस तरह, कुल 10 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, पांच कारतूस, तीन चाकू, तीन लूटी गयी मोटरसाइकिलें, तीन मोबाइल, 15 हजार रुपये नगद, सोने का लॉकेट, चांदी का सिक्का, सोने की अंगूठी और अन्य आभूषण बरामद किये हैं. गिरफ्तार किये गये अपराधियों की पहचान सोनपुर थाना क्षेत्र के बिट्टू कुमार, बिहारी कुमार, रोहित कुमार, धीरज कुमार उर्फ कलवा, रवि कुमार उर्फ मेंटल, विशाल कुमार, विकास कुमार, नीरज कुमार, दिघवारा के अनोज कुमार और डेरनी के दरवेशु राय के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि इन सभी का आपराधिक इतिहास रहा है और इनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं. इस सफल अभियान में सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रीतीश कुमार, थानाध्यक्ष राजनंदन और जिला आसूचना इकाई के पुलिस अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

