20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. महिला संवाद में मिले सुझावों से भविष्य की योजनाओं का होगा निर्धारण : डीएम

डीएम ने नगरा की तुजारपुर पंचायत से की महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत, डीएम अमन समीर बिना किसी औपचारिकता के महिलाओं के बीच जमीन पर बैठे और समस्याएं सुनीं

नगरा . महिला सशक्तीकरण को लेकर राज्य सरकार की ओर से शुरू किये गये राज्यव्यापी महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को सारण जिले के नगरा प्रखंड से की गयी. इस पहल की शुरुआत जिलाधिकारी अमन समीर ने तुजारपुर पंचायत में की, जहां वे स्वयं पहुंचे और महिलाओं से जमीन पर बैठकर सीधा संवाद किया. कार्यक्रम स्थल पर जब महिलाएं दरी पर बैठकर संवाद के लिए जुटीं, तो डीएम अमन समीर भी बिना किसी औपचारिकता के उनके बीच जमीन पर बैठ गये और बेहद सहज वातावरण में महिलाओं की समस्याएं सुनीं.

एलइडी के माध्यम से योजनाओं की दी गयी जानकारी

इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि योजनाएं कागजों से निकलकर धरातल पर लागू हों और उसका वास्तविक लाभ महिलाओं तक पहुंचे. इस मौके पर महिला संवाद रथ भी गांव पहुंचा, जिसमें लगे एलइडी स्क्रीन के माध्यम से महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया और अपने गांव से जुड़ी समस्याओं को साझा किया. डीएम अमन समीर ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का एक गंभीर प्रयास है. प्राप्त सुझावों के आधार पर सरकार भविष्य की योजनाओं का निर्धारण करेगी.

जीविका दीदियों के कार्यों की सराहना की

उन्होंने जीविका दीदियों और महिला समूहों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की और उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में डीडीसी,जीविका डीपीएम, नगरा बीडीओ अनुभव कुमार, सीओ अभिषेक कुमार, खैरा थानाध्यक्ष अनिमा राणा, प्रखंड श्रम पदाधिकारी बिष्णु कुमार , तुजारपुर पंचायत के मुखिया अमित कुमार, उप मुखिया अमरेंद्र प्रसाद सहित अन्य अधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे. महिलाओं ने इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा और समूह विकास से जुड़ी समस्याओं को बेझिझक रखा. वहीं, जीविका दीदियों ने जागरूकता गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से महिलाओं के अधिकारों और सरकारी योजनाओं का संदेश दिया. कार्यक्रम की खास बात यह रही कि जिलाधिकारी खुद महिलाओं के बीच जमीन पर बैठकर उनसे सीधे संवाद करते नजर आये. खुद सभी योजनाओं की जानकारी दी और संवाद के माध्यम से सवाल जवाब किये, जिससे ग्रामीणों के बीच आत्मीयता और भरोसा का माहौल बना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel