छपरा. जिलाधिकारी अमन समीर ने अंतर्विभागीय समन्वय को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंचायतों में 26 से 28 मई तक चलाये जा रहे विशेष अभियान की समीक्षा की गयी. सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि वे निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करें. इसके तहत टैग किये गये कर्मी सुबह 7 बजे से फील्ड में जाकर पात्र लोगों का कार्ड बनवाने का कार्य सुनिश्चित करेंगे. नीलाम पत्र वादों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए सभी संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. साथ ही, न्यायालय में चल रहे मामलों में समय पर तथ्य विवरणी दाखिल करने का भी निर्देश दिया गया. थानावार बॉडी वारंट की सूची तैयार कर अनुमंडल पदाधिकारियों को सौंपने का निर्देश भी दिया गया. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत महादलित टोलों में लगाये जाने वाले विशेष शिविरों में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया. विकास मित्रों द्वारा विकास रजिस्टर में दर्ज योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भी आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया. बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त छपरा, बंदोबस्त पदाधिकारी, जिला स्तरीय विभागीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीओ, बीडीओ एवं सीओ जुड़े थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है