14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फोटोग्राफर्स व वीडियोग्राफर्स संगठन की बैठक में संगठनात्मक विस्तार पर हुई चर्चा

शहर के जन्नत विवाह भवन में शनिवार को फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.

छपरा. शहर के जन्नत विवाह भवन में शनिवार को फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में संगठन के भविष्य के स्वरूप, सदस्यता विस्तार और आगामी चुनाव प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता बीपीए बिहार के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने की. उन्होंने संगठन के उद्देश्यों, कार्यप्रणाली और नये सदस्यों को जोड़ने की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में हर सदस्य को भाग लेने का अवसर दिया जायेगा, ताकि संगठन का संचालन पारदर्शी और लोकतांत्रिक ढंग से हो सके. इस अवसर पर एक कार्यकारी टीम का गठन किया गया. इसमें मुन्ना सिंह को बीपीए सारण का कार्यकारी अध्यक्ष, अजय कुमार सिन्हा को कार्यकारी सचिव तथा श्रीप्रकाश सिंह को कार्यकारी कोषाध्यक्षसर्वसम्मति से चुना गया. यह टीम चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण होने तक अपने दायित्वों का निर्वहन करेगी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी से आये गणेश शर्मा और विभाष दुबे शामिल हुए. उन्होंने फोटोग्राफर्स को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए फ्री मिनी वेबसाइट उपलब्ध कराने की घोषणा की, जिससे उन्हें ऑनलाइन पहचान और व्यावसायिक लाभ मिल सकेगा. बैठक में महासचिव गणेश कुमार, सचिव दुर्गेश, सदस्य अमित सहित सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में फोटोग्राफर्स शामिल हुए. उपस्थित सदस्यों में राजीव कुमार डब्ब, राजू चन्द्रवंशी, गोपाल, राजेश कुमार, बिट्टू कुमार, रितेश बाबा, मोहन सिंह, राजेन्द्र कुमार, राहुल, मनीष आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel