छपरा. स्नातक सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2024-28 तथा पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2022-24 की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी है. स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा नौ अक्टूबर से शुरू होने वाली थी. जबकि पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 13 अक्टूबर से निर्धारित थी. इन दोनों ही परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित किया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि जल्द ही परीक्षा की नयी तिथि घोषित की जायेगी. परीक्षा स्थगित करने की सूचना सभी कॉलेज के प्राचार्यों को भेज दी गयी है. वहीं कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर भी इसकी जानकारी प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही छात्र-छात्राओं को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी यह सूचना भेजी जा रही है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इन दोनों ही परीक्षाओं के लिए जिन केंद्रों की सूची जारी की गयी है. उसमें कोई बदलाव नहीं होगा. नया शेड्यूल जारी करने से पहले परीक्षा विभाग की बैठक होगी. वहीं अब एडमिट कार्ड भी परीक्षा की नयी तिथि आने के बाद ही जारी किया जायेगा. हालांकि परीक्षा विभाग ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देकर परीक्षा को स्थगित जरूर किया है. लेकिन जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव को लेकर कई कॉलेजों में सुरक्षा बलों के रहने की व्यवस्था की गयी है. जिस कारण परीक्षा के सुचारू संचालन में परेशानी आ सकती है. इस स्थिति को देखते हुए फिलहाल परीक्षा स्थगित किये जाने की बात सामने आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

