छपरा. बाबा हरिहरनाथ की जयकार के साथ हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में स्थित पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर अभिलिप्सा पांडा ने शनिवार शाम को अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया. उन्होंने सबसे पहले छठी मैया के साथ भगवान शिव के भजनों की ऐसी जुगलबंदी बनाई कि लोग झूम उठे. शुरुआत हे छठी मैया मंशा पुराई ना हमार से की. इस गाने से बिहार के लोगों के दिल को छू लिया. इसके बाद उन्होंने अपना चर्चित गाना हर हर शंभूशंभू-शंभू गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. दर्शकों की मांग पर अभिलिप्सा पांडा ने इस प्रस्तुति को एक बार फिर दोहराया. एक के बाद एक शिव की प्रस्तुति पर उन्होंने ऐसा समा बांधा कि लोग पांडा के स्वर के साथ स्वर मिलाने लगे. उपविकास आयुक्त सारण यतेंद्र कुमार पाल, एडीएम मुकेश कुमार ने भी मंच पर पहुंचकर अभिलिप्सा को मोमेंटो भेंट किए. अभिलिप्सा ने कहा कि बाबा हरिहरनाथ की इच्छा से यह संभव हो पाया कि सारण की धरती पर पहुंच पाई. इससे पूर्व सामयिक सामाजिक संस्था, दीप सिखा और जिला प्रशासन के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी. स्थानीय और बाहरी शास्त्रीय कलाकारों ने भी अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

