23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डांडिया, झांकी व भाव नृत्य के रंगारंग आयोजन पर खूब झूमे लोग

दुर्गा पूजा महोत्सव पर नगर के आर्य मंडल क्लब नेहरू पुस्तकालय दिघवारा के रंग मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

दिघवारा. दुर्गा पूजा महोत्सव पर नगर के आर्य मंडल क्लब नेहरू पुस्तकालय दिघवारा के रंग मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन दिघवारा थानाध्यक्ष डॉ रितेश कुमार मिश्रा ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर थानाध्यक्ष डॉ मिश्रा ने दुर्गा पूजा की महत्ता बताते हुए कहा कि हमें सर्व कल्याण की भावना से मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि सबका कल्याण होगा तो निश्चित ही हमारा भी कल्याण होगा, हमारे परिवार का भी कल्याण होगा. इस अवसर पर नगर के छोटे बच्चों बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांडिया, झांकी, भाव नृत्य आदि प्रस्तुत किया गया, जिसे देखकर दर्शक भाव विभोर हो उठे. लगभग तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम का दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया. कार्यक्रम में कृषिका, नंदिनी, अर्णव भारद्वाज, मुकुंद पांडेय, त्रिपुरारी कुमार,सृष्टि, लाडो, मिस्टी, साक्षी, आलिया, प्रीति, इत्यादि बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया. आगत अतिथियों का स्वागत सरकार शरण, प्रो कन्हैया सिंह,रंगकर्मी महेश स्वर्णकार,मधुरेंद्र प्रसाद उर्फ लाला, अशोक सुमन, मनोज उज्जैन, अजीत पासवान समेत क्लब के कई सदस्यों ने किया. कार्यक्रम का संचालन एसके दत्ता ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel