एकमा. एकमा थाना क्षेत्र के छित्रवलिया बाजार में एक युवक के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना सामने आयी है. जानकारी के अनुसार, एक युवक अपनी बाइक की मरम्मत करा रहा था, तभी चार लोगों ने आकर गाली-गलौज करते हुए उसे पीटना शुरू कर दिया और गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए एकमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इस संबंध में घायल युवक के पिता, राजेन्द्र सिंह निवासी बड़हिया गांव, थाना एकमा ने स्थानीय थाने में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. राजेन्द्र सिंह ने अपने आवेदन में बताया कि उनका पुत्र जब छित्रवलिया बाजार में बाइक मरम्मत करा रहा था, उसी दौरान माशूक अंसारी निवासी बड़हिया, दीपक कुमार महतो, छोटे लाल महतो दोनों निवासी भुधरी गांव व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने आकर बिना किसी कारण गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान हमलावरों ने युवक के गले से सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गये. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

