21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : शहर की सड़कों पर बढ़ती धूल से लोग परेशान

Chhapra News : शहर की सड़कों पर लगातार धूल उड़ने से लोग परेशानी में हैं. इस समय शहर के 80 फीसदी इलाकों में सड़क जर्जर हैं. कई जगहों पर डबल डेकर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है.

छपरा. शहर की सड़कों पर लगातार धूल उड़ने से लोग परेशानी में हैं. इस समय शहर के 80 फीसदी इलाकों में सड़क जर्जर हैं. कई जगहों पर डबल डेकर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य के दौरान सड़क पर भारी मात्रा में मिट्टी का ढेर तथा निर्माण सामग्री इकट्ठा है. ऐसे में इन इलाकों में सुबह से लेकर रात तक धूल उड़ रही है. खासकर सुबह आठ बजे से रात 10 बजे के बीच जब सड़कों पर वाहनों का परिचालन अधिक होता है. तब धूल की मात्रा बढ़ जाती है. आसपास के दुकानदार तथा सड़क से सटे मुहल्ले में रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है. हालांकि नगर निगम द्वारा पिछले सप्ताह से सुबह व शाम के शिफ्ट में निर्माण वाले इलाकों में पानी का छिड़काव कराया जा रहा है. लेकिन कई ऐसे भी निर्माण क्षेत्र हैं. जहां पानी का छिड़काव नहीं हो रहा है. खासकर शहर के मेवालाल चौक से मौना चौक के बीच इस समय डबल डेकर निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है. यहां भारी मात्रा में धूल उड़ने से आसपास के लोग मुश्किल में दिख रहे हैं. धूल के कारण लोग दिन में घर के खिड़की और दरवाजे बंद कर रहने को मजबूर हैं. कई लोग तो सुबह, दोपहर व शाम में अपने घर के मोटर में पाइप कनेक्ट कर सड़क पर पानी डाल रहे हैं. जिससे धूल का प्रभाव थोड़ा कम हो सके.

सांस लेने में हो रही तकलीफ

शहर के विभिन्न मुहल्ले में धूल उड़ने के कारण लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. हवा की गुणवत्ता तो पहले से ही खराब है. अब धूल की मात्रा अधिक हो जाने से हृदय रोगियों की तकलीफ बढ़ गयी है. वहीं छोटे बच्चों में ब्रोंकाइटिस की शिकायत भी आ रही है. सदर अस्पताल में भी बीते कुछ महीनो में हृदय रोग से जुड़े मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. लगातार धूल के संपर्क में आने के कारण लोगों के आंखों में भी जलन हो रही है. छोटे बच्चों में आइ डिजीज अधिक हो रही है.

क्या कहते हैं मेयर

सभी निर्माण वाले इलाकों में सुबह, दोपहर व शाम तीनों शिफ्ट में पानी का छिड़काव किये जाने को लेकर सख्त निर्देश दिया गया है. अनियमितता की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.लक्ष्मी नारायण गुप्ता, मेयर, छपरा नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel