नगरा. नगरा थाना पुलिस ने शनिवार को नगरा चौक पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान में पुलिस प्रशासन ने पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई करते हुए दर्जनों दोपहिया वाहनों की जांच की. बिना कागजात, बिना रजिस्ट्रेशन, बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग और नाबालिग चालकों के खिलाफ सख्त कदम उठाये गये. पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में अफरातफरी मच गयी. कई लोग रास्ता बदलकर भागते नजर आये, तो कई लोग मौके पर ही रुक कर कागजात दिखाने लगे. इस वाहन चेकिंग अभियान में नगरा थाना के प्रशिक्षित पुलिसकर्मी सुनील कुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मी कर रहे थे. इस सघन चेकिंग अभियान सारण एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वहीं इस संबंध में नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह गंभीर है. बिना लाइसेंस, बिना वैध कागजात, बिना हेलमेट वाहन चलाना कानून का उल्लंघन है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. खासकर नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने की घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और इसके लिए उनके अभिभावकों को भी जवाबदेह ठहराया जायेगा. उन्होंने आगे बताया कि यह अभियान एक दिन का नहीं है, बल्कि आगे भी इसी तरह की चेकिंग लगातार जारी रहेगी. प्रशासन की इस सख्ती से वाहन चालकों को यह स्पष्ट संदेश दिया जा रहा है कि यातायात नियमों की अनदेखी करना अब नगरा में भारी पड़ सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है