12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : पटना के बबलू को मिला मिस्टर बिहार बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का खिताब

saran news : पटना के ही अंकुर राज बने मेंस फिजिक का चैंपियन ऑफ चैंपियनलखीसराय के इंस्पेक्टर राहुल कुमार बने मास्टर्स चैंपियन, प्रतियोगिता में 200 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

saran news : छपरा

शहर के भिखारी ठाकुर सभागार में मिस्टर बिहार बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 का पहली बार आयोजन किया गया. इसमें चार कैटेगरी में परिणाम घोषित किया गया.

मिस्टर बिहार बॉडीबिल्डिंग चैंपियन 2025 का खिताब पटना के बबलू कुमार राय को मिला, वहीं मेंस फिजिक में पटना के ही अंकुर राज ने बाजी मारी और वह चैंपियन बने. जबकि मास्टर्स चैंपियन का खिताब लखीसराय के इंस्पेक्टर राहुल कुमार को मिला. महिला बॉडीबिल्डर का खिताब पटना की एक महिला प्रतिभागी को प्राप्त हुआ. दिन के 12:00 से शुरू हुई यह प्रतियोगिता रात के 10:00 बजे तक चली. एनबीबीएफए के बैनर तले सारण जिला इकाई द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. पुरस्कार स्वरूप बुलेट और नगद राशि दी गयी.

महासचिव ने दी परिणाम की जानकारी

एनबीबीएफए यामाहा सचिव विजय कुमार ने पूरी प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि चार श्रेणियों में प्रतियोगिता आयोजित थी. बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में नौ ग्रुप शामिल हुए थे. सभी ग्रुप से एक-एक गोल्ड मेडलिस्ट चयनित हुए थे. सभी गोल्ड मेडलिस्ट के बीच फाइनल प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें पटना के बबलू कुमार राय को मिस्टर बिहार का खिताब मिला. इसके बाद मेंस फिजिक, मास्टर्स ऑफ मास्टर और वूमेन बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप की प्रतियोगिता करायी गयी. पूरी प्रतियोगिता के दौरान राज्य के 38 जिलों से 200 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए थे.

बिहार विधानसभा के सचेतक ने किया था प्रतियोगिता का शुभारंभ

प्रतियोगिता का शुभारंभ गोपालगंज के बरौली विधायक और बिहार विधानसभा के सचेतक मनजीत कुमार सिंह ने दीप जलाकर किया. मौके पर भारतीय रेल सेवा के पदाधिकारी और दरियापुर बेला रेल फैक्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर संकल्प नारायण सिंह, आयोजन सचिव यशकुमार, अमित कुमार गुप्ता, फेडरेशन के अभय सुंदर, एसपी रावत, अवध किशोर मिश्रा, संजीत कुमार, रवि पांडे, अंकित कुमार सिंह, पिंकू सिंह, विशाल सोनी, रितेश कुमार, सोनू कुमार, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel