मकेर. स्थानीय बाजार पर स्थित एक ग्रामीण चिकित्सक के क्लिनिक पर उस समय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी और उन्होंने जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया, जब इस क्लिनिक में उपचार के बाद रेफर किये गये एक मरीज की पटना ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुरहिया निवासी बुधन महतो के 45 वर्षीय पुत्र प्रभु महतो के रूप में हुई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि तबीयत खराब होने पर प्रभु महतो का उपचार एक ग्रामीण चिकित्सक द्वारा किया गया था. उपचार के उपरांत, चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया. इसके बाद, परिजन उन्हें उपचार के लिए मकेर स्थित किसी दूसरे निजी क्लिनिक में ले गये. वहां के चिकित्सक ने भी मरीज की अत्यंत गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत पटना रेफर कर दिया. परिजनों द्वारा पटना ले जाने के क्रम में ही मरीज प्रभु महतो ने दम तोड़ दिया. मरीज की मौत से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने पहले उपचार करने वाले ग्रामीण चिकित्सक के क्लिनिक पर पहुंच कर भारी हंगामा किया. उन्होंने चिकित्सक पर इलाज में घोर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पप्पू कुमार, पुलिस पदाधिकारी और चुनाव कार्य में तैनात अर्ध सैनिक बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत कराया और आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर वापस भेजा, जिससे स्थिति नियंत्रण में आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

