दिघवारा . प्रखंड स्तरीय मशाल कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को रामजंगल सिंह इंटर कॉलेज परिसर में कबड्डी व वॉलीबॉल की विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. जिसमें अंडर 14 व अंडर 16 में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए. इससे पूर्व कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन लेखापाल संजय कुमार, संतोष कुमार सिंह व राजेश कुमार सरीखे लोगों ने नारियल फोड़कर किया. उद्घाटन मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से रामजंगल सिंह इंटर कॉलेज के संस्थापक सचिव अशोक कुमार सिंह ने परिचय प्राप्त कर अनुशासन के साथ खेलने की बात कही. उन्होंने कहा कि मशाल प्रतियोगिता से खेल प्रतिभाओं को ढूंढने में सहूलियतें होगी और सरकारी स्कूलों के बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का उचित मौका मिलेगा. कबड्डी के बालक-बालिका वर्ग में आमी, मानूपुर, झौवा, हराजी, मलखाचक, त्रिलोकचक, कनकपुर, दिघवारा आदि जगहों के मध्य व उच्च विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया. उधर जयगोविंद उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में दूसरे दिन बालक बालिका लंबी कूद, तीन व पांच किलोमीटर साइकिल रेस, बॉल थ्रो आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

