27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : भोजपुरी साहित्य सम्मेलन की आयोजन समिति घोषित

Saran News : अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का 28 वां अधिवेशन साहित्य-संस्कृति की उर्वरा धरती अमनौर में आयोजित होनी है.

अमनौर. अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का 28 वां अधिवेशन साहित्य-संस्कृति की उर्वरा धरती अमनौर में आयोजित होनी है. अगामी 4-5 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय भोजपुरी अधिवेशन के आयोजन समिति की घोषणा रविवार को की गयी. समिति की घोषणा करते हुए शिक्षक राजन सिंह ने बताया कि आयोजन समिति के अध्यक्ष विधान पार्षद डा. संजय प्रकाश मयूख और सचिव साहित्यकार शिवानुग्रह नारायण सिंह को बनाया गया है. उपाध्यक्ष अंबिका राय, पप्पू सिंह, प्रियरंजन सिंह युवराज, दीपक राज, संगीता सिंह और बलिराम तिवारी तथा संयुक्त सचिव अमरेन्द्र नारायण ललन, राजीव रंजन, अमरेन्द्र कुमार सिंह, श्वेता कुमारी, शांति भूषण और शशिकांत हैं. कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह और सतीश कुमार तिवारी को बनाया गया है. कार्यालय सचिव शरदेन्दु कुमार और प्रो. बसंत कुमार सिंह हैं. स्वागताध्यक्ष कमल किशोर सिंह और स्वागत सचिव मनोज सिंह, विजय कुमार विद्यार्थी, ब्रजकिशोर सिंह आदि बनाये गये हैं. कला-संस्कृति संयोजक उदय नारायण सिंह, प्रचार प्रकोष्ठ के संयोजक मनोज कुमार सिंह, सफाई प्रकोष्ठ संयोजक राजकुमार सिंह, आईटी प्रकोष्ठ संयोजक कुंदन तिवारी, सुरक्षा प्रकोष्ठ संयोजक गजेन्द्र कुमार सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डा. धनंजय सिंह, भोजन प्रकोष्ठ संयोजक राजन सिंह, मीडिया सेल संयोजक संजीव कुमार और प्रवक्ता कुलदीप महासेठ को बनाया गया है. आयोजन समिति की यह घोषणा अमनौर हाई स्कूल परिसर में संपन्न बैठक में की गई, जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के महामंत्री डा. जयकांत सिंह जय ने की. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में देश के विभिन्न भोजपुरी भाषी प्रदेश के साहित्यकार, कवि और कलाकार का जुटान तो होगा ही भोजपुरी भाषी अन्य देशों के भी प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे. आयोजन की सफलता को लेकर बैठक में कई अन्य निर्णय लिए गये. बैठक को मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश राय, डा.रणजीत कुमार, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, टुन्ना कुमार सिंह, ब्रजकिशोर तिहारी, पूर्व जिला पार्षद विक्रमा माझी व अन्य ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel