मशरक. थाना क्षेत्र के कर्णकुदरिया गोलंबर के निकट मुख्य मार्ग एनएच 227 ए पर सोमवार को सुबह दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि पति पत्नी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस बल द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सक डाॅ संजय कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मृतक पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरी गांव निवासी कासिम मियां का 35 वर्षीय पुत्र अली हुसैन मियां बताया जा रहा है. वहीं गंभीर रूप घायलों में मृतक के सगे भाई अख्तर हुसैन और दूसरी बाइक पर सवार गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्यारेपुर गांव निवासी जलेश्वर प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार और उनकी पत्नी साधना कुमारी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक मृतक अली हुसैन चीक का काम करता, था जो अपने भाई के साथ कुछ बकड़े की खरीदारी कर डुमरसन बाजार से अपने घर लौट रहा था. वहीं सोनू अपनी पत्नी को लेकर इलाज के लिए बसंतपुर चोरमा एक चिकित्सक के पास जा रहा था. इस दौरान राजापट्टी गोलंबर के नजदीक दोनों बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गयी. उधर, पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार अगर हेल्मेट पहना होता तो उसकी जान नहीं जाती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

