छपरा. जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रतिनियुक्त चुनाव पर्यवेक्षकों ने मंगलवार को जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों की गहन समीक्षा की. बैठक में सभी चुनावी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी और सीनियर अफसर भी उपस्थित रहे. पर्यवेक्षकों ने स्पष्ट किया कि चुनाव पारदर्शी और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होना चाहिए. उन्होंने आचार संहिता, चुनावी खर्च पर निगरानी, शिकायत निवारण, सी-विजिल और मीडिया निगरानी को प्रभावी बनाने पर जोर दिया. बैठक में अब तक की गयी तैयारियों की विस्तृत जानकारी डीएम और एसपी ने साझा की.
एकमा विधानसभा क्षेत्र में सामान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षण
एकमा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक गंधम चंद्रुडू भाप्रसे ने तमा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने 1950 कॉल सेंटर, सी-विजिल, सिंगल विंडो, मीडिया और एमसीएमसी कोषांग की कार्यप्रणाली का आकलन किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इसके अलावा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से सारण में मतदाता जागरूकता अभियान तेज हो गया है. इसी कड़ी में कल्याण विभाग कार्यालय में विकास मित्रों को मतदाता शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने सभी विकास मित्रों से अपने क्षेत्रों में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की.छपरा जंक्शन पर सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र
स्वीप कार्यक्रम के तहत छपरा रेलवे स्टेशन पर मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया. स्टेशन परिसर में बनाये गये आकर्षक सेल्फी प्वाइंट पर यात्रियों ने ‘मेरा वोट, मेरा गर्व’ और ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ जैसे नारों के साथ फोटो खिंचवाया. स्वीप नोडल पूजा कुमारी ने यात्रियों से छह नवंबर को मतदान करने की अपील की.डीएम ने किया विभिन्न चुनावी कोषांगों का निरीक्षण
जिलाधिकारी अमन समीर ने जिला निर्वाचन कार्यालय में 1950 हेल्पलाइन, सी-विजिल, सिंगल विंडो, एमसीएमसी, पोस्टल बैलेट, वज्रगृह, और अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण आदि कोषांगों का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यों को अधिक व्यवस्थित और प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता और नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे. वहीं चुनाव प्रक्रिया के तहत प्रथम रैंडमाईजेशन के बाद विधानसभावार ईवीएम को निर्धारित कमीशनिंग केंद्र या डिस्पैच सेंटर तक सुरक्षाबलों एवं मजिस्ट्रेट की निगरानी में ले जाया गया. इवीएम की मूवमेंट की जानकारी सभी प्रत्याशियों को पूर्व में दी गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

