10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : श्याम चक्र चौक पर बन रहा ओड़िशा के मणिनागा मंदिर जैसा भव्य पंडाल

दशहरा को लेकर छपरा शहर में तैयारी जोरों पर है और श्याम चक्र चौक पर इस बार पूजा पंडाल को ओड़िशा के प्रसिद्ध मणिनागा मंदिर का रूप दिया जा रहा है.

छपरा. दशहरा को लेकर छपरा शहर में तैयारी जोरों पर है और श्याम चक्र चौक पर इस बार पूजा पंडाल को ओड़िशा के प्रसिद्ध मणिनागा मंदिर का रूप दिया जा रहा है. यह मंदिर राणापुर के पास एक पहाड़ी पर स्थित है और देवी मां को समर्पित है. श्याम चक्र पूजा समिति हर साल कुछ नया करने की कोशिश करती है. इस बार पंडाल को मणिनागा हिल स्टेशन के मंदिर के मॉडल पर तैयार किया जा रहा है. आयोजकों ने बताया कि पंडाल की तैयारी शुरू हो चुकी है और यह बेहद खूबसूरत होगा. पंडाल निर्माण का जिम्मा सारण जिले के कारीगरों को दिया गया है. मुख्य कारीगर नेमी लाल महतो ने बताया कि अगले 9 दिनों में पंडाल पूरी तरह तैयार हो जायेगा. पंडाल में थर्माकोल और अन्य सजावटी सामग्रियों का भी प्रयोग किया जा रहा है. यह पंडाल जिले भर में आकर्षण का केंद्र रहता है. खासकर जलालपुर, बनियापुर और रिविलगंज जैसे ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग इसे देखने आते हैं. इस बार भी यहां भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है.

मीटिंग में तय होती है किस मंदिर का रूप देना है इस बार

इस पूजा समिति में अनुशासन अधिक होता है. श्याम चौक दुर्गापूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि हर साल दुर्गापूजा के पहले समिति की एक मीटिंग होती है जिसमें तय होता है कि इस बार कौन से नये मंदिर के प्रतिरूप को शहरवासियों को दिखाया जाये, फिर आम लोगों से भी राय होती है और उसके बाद पंडाल निर्माता को ऑर्डर दिया जाता है.

थर्मोकोल की कलाकारी देखने को मिलेगी

पंडाल बना रहे कारीगर ने बताया कि करीब 20 दिन और लगेंगे. पंडाल के निर्माण में 3500 मीटर कपड़ा, 1000 बांस, 500 लकड़ी का बीट और ₹35000 का थर्माकोल सीट लगेगा. अन्य सामान्य भी लगेंगे. निर्माण पर लगभग छह लाख की लागत आ रही है. बेहतर लाइटिंग होगी, 100 से अधिक घरों को सजाया जायेगा, आधे किलोमीटर में ट्यूबलाइट लगेगी.

सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लगती है झांकी

इस पूजा पंडाल की खासियत यह है कि यहां हर साल मां दुर्गा की प्रतिमा के अलावा सामाजिक कुरीतियों से कैसे लड़ा जाये इसकी झांकी भी लगती है. पंडाल का निर्माण भव्य रूप में कराया जा रहा है. अध्यक्ष राकेश कुमार,सचिव शैलेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष कुणाल कुमार, सदस्य राहुल कुमार, बिरजू कुमार, दिलीप कुमार टुन्ना,अजय कुमार, केके दास आदि ने बताया कि पंडाल में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा तैयार हो रही है. मां शेरावाली के अलावा माता सरस्वती हंस पर विराजमान होती है, माता लक्ष्मी उल्लू पर, सिद्धिविनायक गणेश चूहे पर सवार होते हैं. अन्य प्रतिमाएं भी होती हैं जो काफी मनमोहक होती है.

यहां 1978 से होती है पूजा

श्याम चौक पूजा समिति के अधिकारियों और सदस्यों ने बताया कि यहां 1978 से पूजा होती है सबसे पहले नगीना ठाकुर, जय प्रकाश कुमार, हरे राम जी, दशरथ राय, बली राय उमेश महतो, अजीत राय, विजय शंकर यादव, प्रमोद कुमार आदि ने यहां पूजा शुरू की. अब नये सदस्यों ने पूजा समिति की कमान अपने हाथ में ले ली है और पूर्व की परिपाटी का अनुपालन कराने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. समिति के सदस्य बिरजू कुमार ने बताया कि इस बार डीजे लाइट का अधिक से अधिक उपयोग किया जायेगा, ताकि लोग आकर्षित हो सके. पंडाल बनने के बाद लाइटिंग पर भी फोकस रहेगा. लाइटिंग कलाकार मूविंग लाइटिंग के कई दृश्यों को जीवंत करेंगे. लाइट के लिए बाहर से कारीगरों को बुलाया गया है.

डेढ़ सौ स्वयंसेवक यातायात व्यवस्था को रखेंगे दुरुस्त

हमेशा की तरह श्यामचक पूजा समिति यातायात व्यवस्था पर भी नजर रखेगी. समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रित करने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ 150 स्वयंसेवक भी लगते हैं. महिला व पुरुष की अलग कतारबद्ध होकर माता का दर्शन करते हैं. पूजा समिति की ओर से स्वयंसेवकों को लगाकर सभी श्रद्धालुओं को कतार में लगकर पूजा करने के लिए प्रेरित किया जाता है. स्थानीय प्रशासन भी काफी मदद करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel