छपरा. विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग, बिहार द्वारा 2022 में निकाले गये विज्ञापन संख्या 02/2022 के अंतर्गत कार्यालय परिचारी पद के लिए रविवार को एक पाली में परीक्षा आयोजित की गयी. यह परीक्षा जिले के कुल 27 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से दो बजे तक संपन्न हुई. परीक्षा के लिए कुल 15,231 अभ्यर्थियों के लिए सीट निर्धारित की गयी थी, लेकिन केवल लगभग 20 प्रतिशत परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए, जो कि प्रशासन व आमजन के बीच चर्चा का विषय बन गया है. अभ्यर्थियों ने बताया कि कोविड-19 के बाद यह बहाली प्रक्रिया वर्ष 2022 में आरंभ की गयी थी और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 थी. लगभग चार सालों के लंबे अंतराल के कारण कई परीक्षार्थी या तो अन्यत्र रोजगार में लग चुके हैं या फिर परीक्षा की जानकारी भूल चुके हैं. कुछ ने यह भी बताया कि कई मित्रों के आवश्यक दस्तावेज गुम हो जाने के कारण वे परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके.
शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न
परीक्षा को शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त एवं सुचारु रूप से संचालित कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की थी. जिला पदाधिकारी अमन समीर ने खुद छपरा सेंट्रल स्कूल, गंगा सिंह कॉलेज सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पूर्व निर्धारित योजना के तहत प्रत्येक केंद्र पर केंद्र पर्यवेक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल तथा महिला सिपाहियों की तैनाती की गयी थी. सभी अधिकारियों को परीक्षा प्रारंभ होने से पहले सुबह 8:45 बजे से लेकर समाप्ति तक अपने स्थान पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया था.गर्मी से परेशान दिखे अभ्यर्थी, प्रश्नपत्र को बताया आसान
परीक्षा समाप्ति के बाद कई परीक्षार्थियों ने बताया कि गर्मी के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि प्रश्नपत्र अपेक्षाकृत सरल था और अधिकांश ने निर्धारित समय के भीतर सभी प्रश्न हल कर लिए. अब उन्हें केवल परिणाम की प्रतीक्षा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है