21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारण जिले में 24 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र हुए रद्द, 109 पाये गये वैलिड

बिहार विधानसभा आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रत्याशियों के नामांकन की संवीक्षा शनिवार को आयोजित की गयी.

छपरा. बिहार विधानसभा आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रत्याशियों के नामांकन की संवीक्षा शनिवार को आयोजित की गयी. संवीक्षा की कार्रवाई सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रतिनियुक्त किये गये समान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में की गयी. नामनिर्देशन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर तक कुल 133 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा था. संवीक्षा के क्रम में कुल 24 नामांकन पत्र रद्द हुए. इस प्रकार कुल 109 प्रत्याशियों के पर्चे सही पाये गये. 113- एकमा में कुल 10 पर्चों में एक भी नामांकन रद्द नहीं किया गया. 114- मांझी में कुल 15 में 03 नामांकन रद्द किये गये. 115- बनियापुर में कुल 11 में 03 नामांकन रद्द किये गये. 116- तरैयां में कुल 14 में कोई नामांकन रद्द नहीं किया गया. 117- मढ़ौरा में कुल 13 में 04 नामांकन रद्द किये गये. 118- छपरा में कुल 16 में 06 नामांकन रद्द किये गये. 119- गरखा में कुल 16 में 02 नामांकन रद्द किये गये. 120- अमनौर में कुल 16 में 03 नामांकन रद्द किये गये. 121- परसा में कुल 12 में कोई भी नामांकन रद्द नहीं किया गया. जबकि 122- सोनपुर में कुल 11 में 03 नामांकन रद्द किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel