19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : कई प्रमुख ट्रेनों में नो रूम और वेटिंग

छपरा से होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में वेटिंग होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नयी दिल्ली जाने वाली अधिकतर ट्रेनों में 20 मार्च तक एक भी वेटिंग टिकट भी उपलब्ध नहीं है, जबकि मुंबई जाने वाली ट्रेनों में 200 से अधिक वेटिंग टिकट मिल पा रहे हैं.

छपरा. होली का त्योहार बीतने के बाद छपरा से होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में वेटिंग होने से दूर-दराज से घर आये यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नयी दिल्ली जाने वाली अधिकतर ट्रेनों में 20 मार्च तक एक भी वेटिंग टिकट भी उपलब्ध नहीं है, जबकि मुंबई जाने वाली ट्रेनों में 200 से अधिक वेटिंग टिकट मिल पा रहे हैं. दरभंगा-लोकमान्य-पवन एक्सप्रेस में 18 मार्च तक कोई भी कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं है.

एसी बोगी में भी पूरी तरह से नो रूम उपलब्ध है. बिहार संपर्क क्रांति व वैशाली सुपरफास्ट ट्रेनों में 150 से 200 वेटिंग है. वहीं नयी दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को 19 तारीख तक कोई भी वेटिंग टिकट उपलब्ध नहीं है, जबकि 17 व 18 तारीख से करीब 150 से 200 वेटिंग टिकट उपलब्ध हो पा रहा है. नयी दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को काफी कठिनाई सामना भी करना पड़ रहा है. बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में लगभग 100 से ऊपर ही वेटिंग टिकट उपलब्ध है, तो गोरखपुर कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस में लगभग 100 के ऊपर ही वेटिंग टिकट मिल पा रहा है. त्योहार खत्म होने के बाद लखनऊ वह गोरखपुर जाने के लिए भी यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. एसी की सभी क्लासों में टिकट उपलब्ध नहीं है.

बसों में भी टिकट के लिए उमड़ रही भीड़

होली बीतते ही लोकल बसों के अलावे दिल्ली, सिलीगुड़ी, रांची, पटना,आरा, बोकारो, मुजफ्फरपुर, हजारीबाग, कोलकाता, टाटा आदि जगहों पर जाने के लिए छपरा बस स्टैंड में यात्रियों की चहल-पहल नजर आयी. कई यात्रियों ने पूर्व से ही लंबी दूरी की बसों में टिकट कन्फर्म करा लिया था. वहीं कुछ यात्री रविवार की सुबह से ही बस में टिकट बुक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे थे. छपरा बस स्टैंड से दिल्ली के लिए एक डेली सर्विस की बस है, जिसमें 20 मार्च तक टिकट बुक है. वहीं झारखंड व सिलीगुड़ी की बसों में भी एडवांस बुकिंग चल रही है.

यात्रियों की भीड़ को ले रेल प्रशासन अलर्ट

प्लेटफाॅर्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया तक यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा सख्त इंतजाम किये गये है. डीसीआइ गणेश यादव के निर्देश पर प्लेटफार्म पर बिना टिकट प्रवेश पूरी तरह से निषेध कर दिया गया है. यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफॅार्म और स्टेशन के विभिन्न हिस्सों में बैरिकेडिंग की गयी है. जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बिना टिकट प्रवेश पर रोक है. मजिस्ट्रेट की तैनाती, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी निगरानी और अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था जैसी पहल से यात्रियों की यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त बलों की तैनाती

यात्रियों की भारी भीड़ को संभालने के लिए मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही, आरपीएफ सह प्रभारी सत्येंद्र कुमार और जीआरपी प्रभारी शाहिद अनवर अंसारी के द्वारा अतिरिक्त जवानों की भी तैनाती की गयी है, ताकि भीड़ को सुव्यवस्थित ढंग से नियंत्रित किया जा सके और कोई अप्रिय घटना न हो. प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया में बैरिकेडिंग कर अनावश्यक आवाजाही को रोका गया है. पूरे स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.

मंडल रेल वाणिज्य प्रबंधक ने जंक्शन का किया निरीक्षण

छपरा. छपरा जंक्शन पर सोमवार को होली के बाद होने वाली भीड़ नियंत्रण को लेकर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पांडेय ने जंक्शन का निरीक्षण किया. उन्होंने ग्रामीण स्टेशन पर रैक प्वाइंट, शेड, मालगोदाम ऑफिस का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छपरा जंक्शन पर यात्रियों की होने वाली भीड़ को नियंत्रण को ले डीसीआइ गणेश यादव समेत अन्य अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये. जंक्शन पर यात्रियों को मिलने वाली खाद्य सामग्री के संदर्भ में स्टॉल संचालकों से बातचीत की. प्लेटफार्म के सभी एंट्री पॉइंट पर सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग का भी जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने ग्रामीण स्टेशन पर माल लोडिंग के कार्यों की जानकारी ली. ग्रामीण स्टेशन पर कर्मियों व इंचार्ज के साथ एक बैठक की. जहां पर उन्होंने कर्मियों को होने वाली परेशानी व समय से रैक पॉइंट को खाली कराने पर विचार विमर्श किया. उन्होंने निर्देश दिया कि नियमित समय से रैक से माल लोड अनलोड करें ताकि समय से ट्रैक खाली रहे. विदित हो की इन दिनों त्योहार बीतने के बाद जंक्शन पर भीड़ उमड़ रही है, जिसको लेकर आरपीएफ तथा जीआरपी की टीम भी संयुक्त रूप से सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न जगहों पर चौकसी बरत रही है. प्रबंधक के निरीक्षण की सूचना पर जंक्शन पर साफ-सफाई को बेहतर किया गया था. अवैध वेंडर भी जंक्शन से नदारद थे. इस दौरान स्टेशन अधीक्षक राजन कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel