बनियापुर. थाना क्षेत्र के एनएच 331 स्थित आनंदपुर के पास मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब हाइवा ट्रक की चपेट में आकर स्कूल वैन पलट गयी. हादसे में वैन में सवार नौ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी बच्चे बनियापुर के एक निजी स्कूल के छात्र-छात्राएं थे, जो सुबह वैन से स्कूल आ रहे थे.
घायलों में बनियापुर व सहाजितपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के बच्चे शामिल हैं. घायल बच्चों की पहचान अमित कुमार साह (15 वर्ष), सनोज कुमार (14 वर्ष), अनिशा कुमारी (07 वर्ष), मुस्कान कुमारी (10 वर्ष), आशीष कुमार (13 वर्ष), रेयांश कुमार (08 वर्ष), रेहान अंसारी (09 वर्ष), सिद्धार्थ कुमार (08 वर्ष) और गोलू कुमार (12 वर्ष) के रूप में हुई है. इनमें से गोलू कुमार की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है और उसे प्राथमिक उपचार के बाद छपरा से पटना रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद सभी घायल बच्चों को तुरंत रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छह बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया. तीन बच्चों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमएम जाफरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में सभी बच्चों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है.
टक्कर के बाद 50 मीटर दूर जाकर पलटी गयी वैन
जैसे ही सदर अस्पताल के वरीय अधिकारियों को स्कूल वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली, अस्पताल प्रशासन तुरंत अलर्ट मोड में आ गया. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरएन तिवारी और प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने इमरजेंसी विभाग का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सकों की एक टीम तैनात कर दी, ताकि घायल बच्चों का शीघ्र इलाज किया जा सके. घायल बच्चों के अस्पताल पहुंचते ही आनन-फानन में उनका इलाज शुरू कर दिया गया. इस बीच, कुछ परिजनों ने अस्पताल में यह भी बताया कि जिस जगह पर यह दुर्घटना हुई, वह जगह पहले भी कई बार सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है