परसा. एनडीए के पांचों जिलाध्यक्षों ने दरोगा राय पुस्तकालय परसा में प्रेस वार्ता कर आगामी 19 सितंबर को परसा हाइस्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन की जानकारी दी. जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने बताया कि इस सम्मेलन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री शिला मंडल, सांसद विवेक ठाकुर, विधान पार्षद सैयद शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह व प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार शामिल होंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि इस बार एनडीए छपरा की दस सीटों पर कब्जा करेगा. जिलाध्यक्ष अशोक कुमार कुशवाहा ने सभी घटक दलों के एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात कही. हम के उज्ज्वल कुमार श्रीवास्त ने बूथ स्तर पर जीत के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स देने की बात कही. लोजपा के मायानक कुमार ने प्रचंड जीत के लिए रणनीति बनाये जाने की जानकारी दी. प्रेस वार्ता में कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. संचालन अर्जुन सिंह ने किया.
यह सम्मेलन सारण जिले में एनडीए की चुनावी तैयारी और संगठनात्मक मजबूती का महत्वपूर्ण हिस्सा है.एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आज
बनियापुर. बनियापुर क्रीड़ा मैदान में 16 सितंबर को आयोजित एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. भाजपा जिला पश्चमी अध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा सहित गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे. सम्मेलन में विधानसभा के हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनंद शंकर ने कहा कि यह कार्यक्रम एनडीए कार्यकर्ताओं के उत्साह और संगठनात्मक मजबूती का परिचायक होगा.इस सम्मेलन से एनडीए की पकड़ और मजबूत होने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

