छपरा. ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन, बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के संयुक्त आह्वान पर नौ जुलाई को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल रहेगी. यह हड़ताल कर्मचारियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर की जा रही है, जिनमें बैंकों में पर्याप्त बहाली, बैंकों के निजीकरण पर रोक, ठेकेदारी प्रथा का अंत, पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, ग्राहकों का सेवा शुल्क कम करने और अन्य समान श्रमिक अधिकारों के लिए प्रदर्शन शामिल है. हड़ताल का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए जनविरोधी और श्रमिक विरोधी कानूनों का विरोध करना है. इसके साथ ही, कर्मचारियों द्वारा बैंकों में ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने, पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू करने और बैंकिंग सेवाओं में सुधार की मांग भी की जा रही है. बिहार प्रोविंशियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के जिला सहसचिव, बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के मनोज कुमार ठाकुर और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने दावा किया है कि नौ जुलाई को जिले के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूर्णत: कामकाज ठप रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

