नगरा. अंचल कार्यालय ने अपनी कार्यक्षमता और बेहतरीन प्रशासनिक संचालन के दम पर पूरे बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है. राज्य सरकार द्वारा जारी फरवरी माह की रैंकिंग में नगरा अंचल कार्यालय को शीर्ष स्थान मिला है. इससे पहले यह कार्यालय 10वें स्थान पर था. नगरा अंचल अधिकारी अभिषेक कुमार ने इस सफलता का श्रेय खुद और अपने पूरे कार्यालय की टीम को दिया है. उन्होंने कहा कि टीम वर्क, पारदर्शिता और तत्परता के साथ काम करने का यह नतीजा है. उन्होंने बताया कि राजस्व मामलों, दाखिल-खारिज, जमाबंदी, लगान, भूमि संबंधी मामलों के निबटारे, परिमार्जन, आपदा राहत कार्यों और अन्य प्रशासनिक कार्यों को समय पर और सुचारु रूप से पूरा करने की वजह से यह रैंकिंग प्राप्त हुई है. इस उपलब्धि से अंचल कार्यालय के अधिकारियों और कर्मियों में खुशी का माहौल है. वहीं स्थानीय लोगों ने भी इसे सकारात्मक बदलाव करार दिया है. लोगों का कहना है कि अब अंचल कार्यालय में कार्यों की गति बढ़ी है, जिससे आम जनता को समय पर सेवाएं मिल रही हैं और बेवजह की भाग-दौड़ से राहत मिली है. सीओ अभिषेक कुमार ने आगे भी इसी तरह कार्य करने का संकल्प लेते हुए कहा कि नगरा अंचल कार्यालय को और अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास जारी रहेगा.
इस सफलता से पूरे क्षेत्र में गर्व और उत्साह का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है