23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला फुटबॉल मैच में मुजफ्फरपुर ने सीवान को 3-0 से हराया

प्रखंड क्षेत्र के मलखाचक गांव में मंगलवार को दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में स्वर्गीय जाशा सिंह स्मृति एक दिवसीय महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया.

दिघवारा. प्रखंड क्षेत्र के मलखाचक गांव में मंगलवार को दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में स्वर्गीय जाशा सिंह स्मृति एक दिवसीय महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इस मुकाबले में मुजफ्फरपुर की टीम ने सीवान को 3-0 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक विनय सिंह और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के उत्तर पूर्व क्षेत्र कार्यवाहक डॉ मोहन सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन दिखाया. पहले हाफ में, मुजफ्फरपुर टीम की खिलाड़ी नायरा और काजल ने एक-एक गोल दागकर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलायी. दूसरे हाफ में, इसी टीम की खिलाड़ी साक्षी ने तीसरा गोल किया, जिसने मुजफ्फरपुर को अजेय बढ़त दिला दी। यह बढ़त मैच के आखिरी मिनट तक कायम रही. इस तरह मुजफ्फरपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली. विजेता और उप-विजेता टीम को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विनय सिंह, संघ के कार्यवाहक मोहन सिंह, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य तुफैल अहमद कादिरी, उपेंद्र सिंह, हेमनारायण सिंह, जनार्दन सिंह चौहान, और पूर्व प्राचार्य प्रद्युमन कुमार सिंह सहित कई अतिथियों ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान की. मैच में निर्णायक की भूमिका सुभाष सिंह, पूर्व मुखिया सुधीर सिंह और बाबर हुसैन ने निभाई। इस अवसर पर क्षेत्र के कई प्रबुद्ध लोग और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel