20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौलाना मजहरूल हक की जयंती पर मुशायरे और कवि-सम्मेलन की रही धूम

स्वतंत्रता सेनानी और महान समाजसेवी मौलाना मजहरुल हक़ की जयंती के अवसर पर साहित्यिक संस्था बज्म-ए-सुहैल के बैनर तले एक भव्य मुशायरा सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया.

छपरा. स्वतंत्रता सेनानी और महान समाजसेवी मौलाना मजहरुल हक़ की जयंती के अवसर पर साहित्यिक संस्था बज्म-ए-सुहैल के बैनर तले एक भव्य मुशायरा सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. नयी बाजार मोड़ स्थित जेबी कॉम्प्लेक्स के सभागार में आयोजित इस महफिल में जिले के प्रतिष्ठित शायरों, कवियों और साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं से समां बांध दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध शिक्षाविद् प्रोफेसर डॉ कुमार देवेन्द्र ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अब्दुल रहीम राईन उपस्थित रहे. मंच का सफल संचालन वरिष्ठ साहित्यकार जुनैद मीर ने अपने खास अंदाज में किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसे प्रसिद्ध शायर सुहैल अहमद हाशमी ने प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन के दौरान सुहैल अहमद हाशमी की पंक्तियों फूल बने तो इस गुलशन में फूल अनोखे चंद हुए… अंतिम क्षण में जाते-जाते दुनिया से गुलकंद हुए… ने श्रोताओं को इस कदर प्रभावित किया कि पूरा सभागार काफी देर तक तालियों की गूंज से गुंजायमान रहा. कवि-सम्मेलन और मुशायरा शाम चार बजे से शुरू होकर रात नौ बजे तक निर्बाध रूप से चलता रहा. इस दौरान एक से बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत की गयी. कौसर होसाम ने मशहूर शायरा ने अपनी गजलों से सबको मंत्रमुग्ध किया. आरती कुमारी आशा ने समाजसेवी व कवयित्री ने प्रभावी कविता पाठ किया. अब्दुस समद ””भयंकर ने हास्य-व्यंग्य के जरिए श्रोताओं को लोट-पोट कर दिया. ऐनुल बरौलवी व आगा जर्रीं अहसन ने नये तेवर और लहजे की शायरी से महफिल में ताजगी भरी. सुरेश चौबे व निर्भय नीर ने गीतों के माध्यम से दिलों की धड़कन बढ़ायी. अमरेन्द्र सिंह बुलेट ने भोजपुरी मुक्तक के देशज अंदाज से खूब वाह-वाही लूटी. वरिष्ठ कवि रवि भूषण हंसमुख, पी राज सिंह, शिशिर कुमार और दिलीप कुमार अज्ञात ने अपनी बेबाक और जीवंत लेखनी से श्रोताओं को अंत तक बांधे रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel