9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : युवक की जहर देकर हत्या, चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी

परसा थाना क्षेत्र के दीघरा गांव में मंगलवार की रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर देकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान अभय कुमार शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा के रूप में हुई है, जो दीघरा गांव का निवासी था.

दरियापुर. परसा थाना क्षेत्र के दीघरा गांव में मंगलवार की रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर देकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान अभय कुमार शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा के रूप में हुई है, जो दीघरा गांव का निवासी था. हत्या के बाद अपराधियों ने शव को देवती विद्यालय के पास फेंक दिया, जहां सुबह शव देख लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला जहर देकर हत्या का प्रतीत होता है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. मृतक की पत्नी ने चार लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी परसा थाना में दर्ज कराई है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि मंगलवार की शाम लगभग आठ बजे दीघरा प्रसादी दियारा के जितेन्द्र राय ने उसके पति को घर से बुलाया. इसके बाद अरविंद ठाकुर, ममता देवी और चक जलाल के अखिलेश राय के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर दी गयी. थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है. परिजन गहरे सदमे में हैं और गांव के लोग इस नृशंस हत्या की कड़ी निंदा कर रहे हैं. पुलिस की सक्रियता के बावजूद क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं. यह घटना भी कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही है. परिजनों और ग्रामीणों ने दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है. इस सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर इस क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की आवश्यकता को रेखांकित किया है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel