10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद खेल महोत्सव का सांसद सीग्रीवाल ने किया उद्घाटन

खेल से समाज में समरसता आती है. जिससे आपसी प्रेम व मित्रता की भावना उत्पन्न होती है. साथ ही शरीर भी स्वस्थ रहता है.

बनियापुर. खेल से समाज में समरसता आती है. जिससे आपसी प्रेम व मित्रता की भावना उत्पन्न होती है. साथ ही शरीर भी स्वस्थ रहता है. उक्त बाते महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कोल्हुआ खेल मैदान में आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 के उद्घाटन के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, जिला खेल पदाधिकारी मो शमीम अंसारी व सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिसके बाद सांसद की अगुआई में कोल्हुआ से सहाजितपुर तक हुए सद्भावना दौड़ लगाकर खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया. जहां लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से आये खिलाड़ियों से सांसद ने हाथ मिलाकर एवं झंडी दिखा कर कार्यक्रम प्रारंभ कराया. जिसमें पुरुष एवं महिला वर्ग के दौड़ एवं सीनियर, जूनियर, सब जूनियर फुटबॉल मैच के खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसके बाद विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया. 1500 मीटर अंडर 16 बालक वर्ग में कारण कुमार ने प्रथम, सचिन कुमार द्वितीय एवं अरबिंद कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वही 400 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में चंचल कुमारी प्रथम, साक्षी कुमारी ओझा द्वितीय एवं पूजा कुमारी तीसरे स्थान पर रही. मौके पर उपस्थित लोगों ने सांसद का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान सांसद ने फिट इंडिया फिट महाराजगंज के नारे भी लगाये. कार्यक्रम का मंच संचालन जिला सोशल मीडिया प्रभारी दीपू चतुर्वेदी ने किया. मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद सीग्रीवाल, मंडल अध्यक्ष मणिभूषण दुबे, दुर्गेश सिंह, कान्तू ठाकुर, कृष्ण मोहन सिंह, कोच मनोज सिंह, उमेश राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel