रसूलपुर (एकमा). भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने बुधवार को जय सांगा यात्रा के तहत एकमा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. एक होटल के सभागार में आयोजित सभा में उन्होंने एकमावासियों के जोरदार स्वागत के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि बिहार के लोग हर उत्सव को भव्यता से मनाते हैं. अपने संबोधन में रूडी ने कहा कि विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. बीजेपी-जेडीयू अगड़ी जातियों पर भरोसा कर रही है, जबकि आरजेडी-कांग्रेस यादव और अल्पसंख्यक वोटों पर निर्भर है. उन्होंने कहा कि अब हर दल अगड़ी जातियों के समर्थन की कोशिश में जुटा है. उन्होंने जय सांगा अभियान की शुरुआत की और कहा कि यह किसी पार्टी विशेष के लिए वोट मांगने का मंच नहीं है, बल्कि राजपूत समाज की एकता और चेतना का प्रतीक है. इस अवसर पर सांसद रूडी का फूल बरसाकर और चांदी का मुकुट, अंगवस्त्र व तलवार भेंट कर भव्य स्वागत किया गया. लोजपा प्रत्याशी कामेश्वर कुमार सिंह मुन्ना ने उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान सीवान से जदयू नेता अजय सिंह, सोनू सिंह, विमल प्रताप सिंह, कामेंद्र सिंह, बबलू सिंह, मनीष सिंह, नीतेश सिंह, दिलीप सिंह मुखिया, अमित सिंह, परमानंद सिंह, अनील सिंह, देवेंद्र सिंह मुखिया, पप्पू सिंह, चंदन सिंह और बिट्टू सिंह, शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

