दिघवारा. केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा पर्यटन और धार्मिक स्थलों के विकास के लिए शुरू की गयी प्रसाद योजना के तहत, सारण जिले के दिघवारा प्रखंड स्थित आमी में स्थित मां अंबिका भवानी मंदिर के विकास के लिए 13 करोड़ 29 लाख 34 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है. इस योजना के अंतर्गत मंदिर परिसर, पास के नदी घाट, पार्किंग, पाथवे, पहुंच पथ का चौड़ीकरण, सोलर स्ट्रीट लाइट और अन्य सुविधाओं का विकास किया जायेगा. मंदिर परिसर के अंतर्गत दुकानों और कियोस्क का विकास किया जायेगा, जिस पर 164.10 लाख रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा, कोलोनेड और हाई प्लिंथ के निर्माण के लिए 330.91 लाख रुपये, फ्लोरिंग पर 30.36 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है. नजदीकी नदी घाट के विकास के लिए घाट और डेक के विस्तार पर 454.83 लाख रुपये, पार्किंग और पाथवे पर 123.88 लाख रुपये, फेंसिंग पर 19.33 लाख रुपये व्यय होंगे. इसके अतिरिक्त, लगभग 1.5 किलोमीटर लंबाई के पहुंच पथ के चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण पर 117.32 लाख रुपये और 42 सोलर स्ट्रीट लाइट्स के लिए 25.30 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.
निविदा के माध्यम से किया जायेगा योजना का क्रियान्वयन
इस योजना के क्रियान्वयन के लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम को कार्यकारी एजेंसी के रूप में प्राधिकृत किया गया है. योजना का क्रियान्वयन निविदा के माध्यम से किया जायेगा. परियोजना की कुल राशि का भुगतान चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा, जिसमें 30 प्रतिशत प्रथम किश्त में, 30 प्रतिशत द्वितीय किश्त में, 25 प्रतिशत तृतीय किश्त में, 10 प्रतिशत चौथी किश्त में और शेष पांच प्रतिशत कार्यों की पूर्णता के आधार पर भुगतान किया जायेगा. इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए सारण जिला प्रशासन ने पर्यटन विभाग, बिहार के साथ मिलकर समन्वय स्थापित किया था. हाल ही में डीएम अमन समीर ने आमी पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया था और विकास कार्यों को लेकर पूरी जानकारी ली थी. सांसद की विशेष पहल और जिला प्रशासन के सक्रिय प्रयासों से इस योजना की स्वीकृति शीघ्र मिल सकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

