22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : जेपीयू में इतिहास, राजनीति विज्ञान व अर्थशास्त्र में सबसे अधिक सीटें उपलब्ध

Saran News : स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए 25 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा. अगले सप्ताह नामांकन समिति की बैठक भी आयोजित की जायेगी.

छपरा. स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए 25 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा. अगले सप्ताह नामांकन समिति की बैठक भी आयोजित की जायेगी. जिसमें नामांकन प्रक्रिया की रूपरेखा भी तय की जायेगी. विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों ने विषयवार उपलब्ध सीटों की संख्या भी जारी कर दी है. इस बार प्रमंडल के 32 अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में कला, विज्ञान व वाणिज्य के अंतर्गत 37 हजार सीटों पर नामांकन होना है. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान आदि विषय में सबसे अधिक सीट उपलब्ध है. वहीं फिश एंड फिशरी, ग्रामीण अर्थशास्त्र, भोजपुरी आदि विषयों में सीट काफी कम है. विज्ञान के भी कई प्रमुख विषयों में सीट कम होने से नामांकन की प्रतिस्पर्धा रहेगी. हालांकि विज्ञान संकाय के कुछ प्रमुख विषय ऐसे भी हैं. जिसमें गत वर्ष सीट खाली रह गयी थी.

पिछले सत्र में 29 हजार छात्रों ने लिया था नामांकन

विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गत वर्ष करीब 29 हजार छात्र-छात्राओं ने स्नातक में नामांकन लिया था. इसमें 70 फीसदी के करीब नामांकन कला संकाय के विषय में हुआ था. जबकि विज्ञान संकाय में महज 30 फीसदी छात्रों ने ही नामांकन कराया था. विश्वविद्यालय में विज्ञान विषय से नामांकन करने वाले छात्रों की संख्या पिछले कुछ सालों में घटी है. वहीं हर साल नामांकन के लिए आवेदन की संख्या में भी कमी आ रही है. पिछले साल नामांकन के लिए महज 33 हजार आवेदन आये थे. हालांकि 29 हजार के करीब नामांकन हुआ था. वहीं उसके एक साल पहले वर्ष 2023 में नामांकन के लिए महज 18 हजार आवेदन आये थे. जिसमें 14 हजार के करीब ही नामांकन हो सकता था. ऐसे में 2023 की तुलना में 2024 में नामांकन का प्रतिशत बढ़ा था. विश्वविद्यालय में स्नातक के अंतर्गत सीबीसीएस सिलेबस लागू हो जाने के बाद से नामांकन की संख्या में कुछ इजाफा हुआ है. लेकिन आवेदन निर्धारित सीट से कम ही आ रहे हैं.

सारण के कॉलेजों में कितनी सीटों पर होना है नामांकन

– राजेन्द्र कॉलेज- 1536

– जगदम कॉलेज- 1248

– गंगा सिंह कॉलेज- 864

– पीसी विज्ञान कॉलेज- 1056

– रामजयपाल कॉलेज- 1280

– जेपीएम कॉलेज- 1008

– जगलाल चौधरी कॉलेज- 656

– वाइएन कॉलेज दिघवारा- 1216

– पीएन कॉलेज परसा- 1408

– एचआर कॉलेज अमनौर- 784

– पीआर कॉलेज सोनपुर- 800

– नंदलाल सिंह कॉलेज दाउदपुर- 1184

– पीएन सिंह डिग्री कॉलेज-1248

– लोक महाविद्यालय हाफिजपुर- 1884

स्नातक में विषयवार उपलब्ध सीट

– भौतिकी- 1680

– केमेस्ट्री- 1760

– गणित- 2288

– जूलॉजी- 2016

– बॉटनी- 1334

– हिंदी- 2064

– अंग्रेजी- 1856

– संस्कृत- 672

– उर्दू- 816

– इतिहास- 3488

– अर्थशास्त्र- 2448

– मनोविज्ञान- 2288

– दर्शनशास्त्र- 1152

– राजनीति विज्ञान- 3120

– अकाउंट- 912

– गृह विज्ञान- 1088

– भूगोल- 1312

– सोशियोलॉजी- 448

– भोजपुरी- 160

– सोशल वेलफेयर- 32

– फिश एंड फिशरी- 48

– संगीत- 160

– ग्रामीण अर्थशास्त्र-16

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel