21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक में स्पॉट एडमिशन के लिए कला के विषयों में आये सबसे ज्यादा आवेदन

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्नातक सत्र 2024-28 में स्पॉट एडमिशन के लिए छपरा, सीवान व गोपालगंज के केंद्रों पर छात्र-छात्राओं से आवेदन ले लिया गया है. छात्रों को 28 अगस्त को सभी डाक्यूमेंट्स व आवेदन फार्म के साथ बुलाया गया था. उम्मीद से अधिक छात्रों के पहुंचने के बाद स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया नहीं हो सकी.

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्नातक सत्र 2024-28 में स्पॉट एडमिशन के लिए छपरा, सीवान व गोपालगंज के केंद्रों पर छात्र-छात्राओं से आवेदन ले लिया गया है. छात्रों को 28 अगस्त को सभी डाक्यूमेंट्स व आवेदन फार्म के साथ बुलाया गया था. उम्मीद से अधिक छात्रों के पहुंचने के बाद स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया नहीं हो सकी. लेकिन सभी छात्रों से आवेदन स्वीकार कर लिया गया. छात्र कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कला के कई विषयों में नामांकन के लिए अधिक संख्या में आवेदन आये हैं. वहीं वाणिज्य के विषयों में नामांकन के लिए काफी कम आवेदन छात्रों ने दिया है. कला के अंतर्गत राजनीति विज्ञान, भूगोल, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, होम साइंस आदि विषयों में नामांकन के लिए एक हजार से अधिक आवेदन मिले हैं. जबकि वाणिज्य के विषयों में नामांकन के लिए तीनों केंद्रों से महज 50 के करीब आवेदन ही आये हैं. ऐसे में कला के विषयों में स्पॉट एडमिशन की प्रतिस्पर्धा रहेगी. हालांकि अधिकतर कॉलेजों में हिंदी, संस्कृत, भूगोल, इतिहास, मनोविज्ञान, संस्कृत, ग्रामीण अर्थशास्त्र, अर्थशास्त्र, सोशियोलॉजी आदि विषयों में पर्याप्त मात्रा में सीट उपलब्ध है. ऐसे में स्पॉट एडमिशन की सूची जारी करने में अधिक परेशानी नहीं होगी. छात्रों को मनचाहा कॉलेज मिल जायेगा.

कॉलेजों में ही होगी नामांकन प्रक्रिया : छात्र कल्याण विभाग के अध्यक्ष प्रो राणा विक्रम सिंह ने बताया है कि सभी आवेदन फार्म का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. जल्द ही वेबसाइट पर स्पॉट एडमिशन के लिए चयनित छात्रों की सूची कॉलेजवार जारी कर दी जायेगी. छात्रों को जो कॉलेज अलॉट किया जायेगा. वहां निर्धारित प्रक्रिया के तहत 31 अगस्त तक वह नामांकन करा लेंगे. नामांकन से संबंधित सभी जानकारियां कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित करने का निर्देश भी दिया गया है. उन्होंने बताया कि नामांकन शुल्क पूर्व में निर्धारित किया जा चुका है.

कॉलेजों में बने हेल्प डेस्क से मिलेगी जानकारी

नामांकन के दौरान छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए कॉलेजों में हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. जहां जाकर छात्र-छात्राएं जानकारी ले सकते हैं. विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर भी नामांकन से संबंधित सभी जानकारी अपलोड कर दी गयी है. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि स्नातक के इस सत्र में नामांकन का यह अंतिम अवसर है. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया क्लोज कर दी जायेगी. जिन छात्र-छात्राओं का स्पॉट एडमिशन होगा. उनकी कक्षाएं नामांकन के अगले दिन से ही संचालित होने लगेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें