छपरा. स्क्रूटनी और नामांकन वापसी की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर और एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता कर चुनाव तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी. जिलाधिकारी ने बताया कि गड़खा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार द्वारा अपना नामांकन वापस ले लिए जाने के बाद, अब चुनावी मैदान में 109 की जगह 108 प्रत्याशी रह गये हैं. इन प्रत्याशियों के लिए जिले के 29,10,309 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. डीएम ने आश्वासन दिया कि आम वोटर निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर जाकर वोट कर सकेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि सेवा मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विशेष सुविधा दी जा रही है.एसपी डॉ कुमार आशीष ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए 30,000 से अधिक लोगों को ””बॉन्ड डाउन”” किया गया है. यह ऐसे लोग हैं जिन पर पूर्व में कोई न कोई मामला दर्ज है या जिनके द्वारा शांति व्यवस्था भंग किए जाने की आशंका है. इनमें वे लोग भी शामिल हैं जो चुनाव या पर्व-त्योहारों के दौरान बेवजह हंगामा खड़ा करते हैं. इन सभी को आसपास के थाने में नियमित हाजिरी देनी होगी. इसके अलावा, वांछित अपराधियों और असामाजिक तत्वों की धर-पकड़ के लिए प्रतिदिन अभियान चलाया जा रहा है.
शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ा अभियान, 76 गिरफ्तार
चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से सक्रिय शराब माफियाओं के खिलाफ भी प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है. जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मशरक थाना अंतर्गत ग्राम सिकटी भीखम एवं मशरक दक्षिण टोला में अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान का नेतृत्व किया. इस अभियान में 2110 लीटर शराब बनाने का कच्चा माल विनष्ट किया गया और 117 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. 02 घरों को सील किया गया है तथा अपराधिक मामलों में वांछित 76 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.सारण के मतदाताओं पर एक नजर
कुल वोटर: 29,10,309पुरुष वोटर: 15,36,942
महिला वोटर: 13,73,353लिंगानुपात: 894सेवा मतदाता: 11,130दिव्यांग मतदाता: 25,553
युवा मतदाता (18-19 वर्ष): 51,87485 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर: 16,115वोटर आइडी के अलावा ये 12 वैकल्पिक दस्तावेज जिससे कर सकेंगे वोट
आधार कार्डमनरेगा जॉब कार्डबैंक या डाकघर का फोटोयुक्त पासबुकश्रम मंत्रालय का स्मार्ट कार्ड या हेल्थ कार्ड
ड्राइविंग लाइसेन्सपैन कार्डएनपीआर का स्मार्ट कार्डभारतीय पासपोर्ट
फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेजफोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्रसांसदों, विधायकों, विधान परिषद् सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्रयूडीआइडी कार्ड (दिव्यांगों के लिए)
चुनाव संबंधित शिकायत के लिए यहां करें संपर्क
टॉल-फ्री वोटर हेल्पलाइन: 1950 (24×7 कार्यरत)जिला नियंत्रण कक्ष06152-23451706152-234518
06152-23451906152-234520यहां से बूथों तक जायेगा इवीएम
एकमा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरामांझी: राजेन्द्र कॉलेज, छपराबनियापुर: जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरातरैया: आइटीआइ, मढ़ौरा
मढ़ौरा: आइटीआइ, मढ़ौराछपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरागड़खा (अजा): जेपी विश्वविद्यालय, छपराअमनौर: आइटीआइ, मढ़ौरा
परसा: गोगल सिंह 2 उच्च विद्यालयसोनपुर: गोगल सिंह 2 उच्च विद्यालययहां बनाये गये चेक पोस्ट
मशरक : आंबेडकर चौक (बैकुण्ठपुर थाना)रसुलपुर: चपरेठा प्लाजा (दरौंधा) व चैनपुर मोड़ (सिवान)मांझी: बलिया मोड़ (बलिया, यूपी), ताजपुर व महम्मदपुर (सिवान)मकेर: रेवा घाट पुल (सरैया, मुजफ्फरपुर)
सोनपुर: शिवबचन चौक (वैशाली)पहलेजा: जेपी सेतु (दीघा, पटना)डोरीगंज: वीरकुंवर सेतु दक्षिणी छोर (बड़हारा)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

