17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : उत्साह के साथ मनी दीपावली, रोशनी से जगमग हुआ शहर

दीपावली पूरे धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर लोगों ने घरों में मिट्टी के दीये जलाये.

छपरा. दीपावली पूरे धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर लोगों ने घरों में मिट्टी के दीये जलाये. शाम के समय शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी- गणेश की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की गयी. दीपावली के मौके पर पूरा शहर जगमग रहा. शहर की मुख्य सड़कों से लेकर गली- मुहल्ले सभी जगह मिट्टी के दीये व एलइडी लाइट्स रौशनी दिखी. लोगों ने घरों को एलइडी बत्तियों से सजाया था. वहीं घर के बाहर सजे मिट्टी के दीये घरों की शोभा बढ़ाते दिखे. इस मौके पर लोगों ने अपने अपने घरों में खूबसूरत रंगोली भी बनायी थी. इस मौके पर छोटे बच्चे और युवाओं ने खूब आतिशबाजी की. पटाखों से इस त्योहार की रौनक और भी बढ़ गयी. लोगों ने शाम के समय फुलझड़ी, बम, पटाखे जलाकर दीपावली मनायी. साथ ही एक दूसरे के सुख समृद्धि की कामना की. दुकानों में भी लक्ष्मी पूजन किया गया. सोशल साइट्स पर सुबह से ही बधाइयों का तांता लगा रहा. लोगों ने अपने सगे- संबंधियों को दीपावाली के मौके पर गिफ्ट व मिठाइयां देकर शुभकामनाएं दी. वहीं दीपावली का जश्न मनाते हुए ली गयी तस्वीरों को पोस्ट करने की होड़ मची रही. इस दौरान बाजार में भी दिन भर गुजर रहे. बाजार में लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां, फूल, सजावट सामान और पटाखों की लोगों ने जमकर खरीदारी की. मिठाई के दुकानों में भी काफी भीड़ रही. ग्राहकों की डिमांड पर दुकानदारों ने मिठाई की स्पेशल पैकिंग की थी. जिसके लोगों ने उपहार स्वरूप अपने परिजनों व दोस्तों को भेंट किया. उधर अग्निशमन विभाग भी किसी भी रात भर अलर्ट मोड में दिखा. सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों तथा महापुरुषों की प्रतिमा के पास दीया जलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel