20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवध उच्च विद्यालय में नवनिर्मित भवन का विधायक ने किया उद्घाटन

जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत चैनपुर गांव में स्थित अवध उच्च विद्यालय, चैनपुर चरिहारा में शनिवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

मशरक. जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत चैनपुर गांव में स्थित अवध उच्च विद्यालय, चैनपुर चरिहारा में शनिवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर, विद्यालय परिसर में नवनिर्मित दो-मंजिला भवन और दो-मंजिला शौचालय का उद्घाटन समारोह पूर्वक किया गया. लगभग 32 लाख रुपये की लागत से तैयार हुए इन दोनों भवनों का उद्घाटन बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई. विधायक केदारनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के किसी भी स्कूल में संसाधनों की कमी नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने बताया कि स्कूलों में बेंच और अलमारी दी गयी हैं और भविष्य में भी आवश्यकतानुसार अन्य संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे. विधायक ने इस विकास का श्रेय अपने बड़े भाई और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को दिया. इस मौके पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये, जिसमें नृत्य और संगीत की खूब प्रशंसा हुई. उद्घाटन समारोह में विद्यालय के भू-दाता चंद्रकेतु नारायण सिंह, राम जीवन सिंह, प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार, बीडीसी चुनमुन बाबा, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर सिंह, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार ने अंगवस्त्र देकर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel