मशरक. थाना क्षेत्र के हंसापिर गांव में एक बंद घर का ताला काटकर लाखों रुपये की जेवरात एवं नकदी चोरी होने की घटना सामने आयी है. पीड़ित गृहस्वामी गुड़िया देवी पति विकास कुमार दास की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी का जायजा लिया. चोरों ने घर से कुछ दूरी पर बक्शा एवं सूटकेस तोड़ कर फेंक दिया था. पीड़िता आपने मायके गयी थी जबकि परिवार के पुरुष परदेश में काम करते है. पड़ोसियों की सूचना पर मंगलवार को गुड़िया देवी घर पहुंची जहां सबकुछ बिखरा पड़ा था. पीड़िता ने बताया कि जब वह चोरी होने की घटना का आवेदन देने मशरक थाना पहुंची तो ओडी ऑफिसर ने आवेदन लेने से इनकार करा दिया. वही जांच करने पहुंची पुलिस ने कहा अरे छठ व्रत करो चोरी हुआ सामान मिलता है क्या. पुलिस के इस रवैए से पीड़ित महिला हताश है. महिला के इस बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

