मांझी. आगामी छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं और आशा कार्यकर्ताओं ने बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में रंगोली बनाकर शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों प्रेरित किया. साथ ही जागरूकता रैली भी निकाली. रैली में सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता से जुड़े नारे लगाते हुए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. इस दौरान स्लोगन के जरिये लोगों को सेविकाओं ने जागरूक की. जागरूकता रैली को स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रैली बाल विकास परियोजना कार्यालय से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होते हुए. नगर पंचायत क्षेत्र के मांझी ब्लॉक, मांझी चट्टी, थाना बाजार सहित वार्ड मुहल्लों तक पहुंची. जहां सेविकाओं द्वारा लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया. इस अवसर पर डॉ रोहित कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की सच्ची ताकत जनता के मत में निहित है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए.उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे.उन्होंने महिलाओं और युवाओं को भी मतदान के प्रति आगे आने के लिए प्रेरित किया. रैली के दौरान सेविकाओं ने मतदान हमारा अधिकार है पहले मतदान, फिर जलपान लोकतंत्र का मान, मतदान से पहचान जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा.इस अवसर पर पर्यवेक्षिका सहित कई आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

