सोनपुर. सूचना जनसंपर्क विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में हर्ष लोक मंच पुनपुन पटना के कलाकारों ने ग्राम श्री मंडप सोनपुर मेला में साइबर क्राइम पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कर लोगों को साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी. बताते चलें कि हर्ष लोक मंच की प्रथम प्रस्तुति कृष्ण भजन के अलावे कई गीत की प्रस्तुति से दर्शकों को बांधे रखा तो वही लोक गायक लालमोहन चौहान ने साइबर क्राइम पर आधारित गीत की प्रस्तुति से लोगों को जागरूक किया. नाटक के माध्यम से बताया गया कि साइबर अपराधी लॉटरी के नाम पर लोगों को बरगलाते हैं और थोड़े-थोड़े पैसे मांग कर कोई न कोई बहाना बनाकर भोले भाले लोगों को अपनी जाल में फंसाकर ओटीपी मांग कर खाता खाली कर देते हैं, विषय पर जागरूकता फैलाई गई.योजना पर आधारित गीत की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ देख गांव गांव और गली-गली में शोर बाटे योजना बेजोर बाटे हो,नाटक में भाग लेने वाले कलाकारों में नेहा बंसल, गणेश पासवान, अनिल दीवाना लालमोहन चौहान, सावित्री कुमारी, मंटू बाबू प्रिया सुहानी, संजय दिलवरी आदि कलाकार थे. हर्ष लोक मंच के सचिव अशोक गिरी उपस्थित थे, वहीं मंच का संचालन उद्घोषक रंगकर्मी बिट्ठल नाथ सूर्य किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

